Paris Olympics 2024 : देश की बेटी का परचम, मनु भाकर ने दिलाया पहला मेडल, 12 साल का सूखा खत्म

मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में उतर चुकी हैं. (AP)

Paris Olympics Live: मनु भाकर ने जीता कांस्य

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोल दिया है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। फाइनल में मनु ने शुरू से ही तीसरा स्थान बरकरार रखा और तीसरा स्थान ही हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया की दो एथलीट्स ने जीता। ओह ये जिन 243.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं। वह शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट हैं। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल के सूखे को भी खत्म किया। 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था।

नई दिल्ली.  स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक में भारत का यह पहला मेडल है. मनु करियर के दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहीं. उन्होंने 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं. इस पदक के साथ भारत का ओलंपिक में शूटिंग में 12 साल का मेडल का सूखा भी खत्म हो गया.

मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता. किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है. रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे.

22 साल की निशानेबाज मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के 6 सीरीज में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए. भारत 2004 के बाद पहली बार शूटिंग के किसी महिला व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.

मनु भाकर का मेडल पक्का
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिला दिया है.

मनु भाकर तीसरे नंबर पर
मनु भाकर 160.9 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. चीन की टोक्यो कांस्य पदक विजेता रानक्सिन जियांग छठे स्थान पर हैं.

मनु भाकर तीसरे नंबर पर खिसकीं
मनु भाकर 140.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं. फाइनल में तुर्की के सेवल तरहान सातवें स्थान पर हैं.

2 thoughts on “Paris Olympics 2024 : देश की बेटी का परचम, मनु भाकर ने दिलाया पहला मेडल, 12 साल का सूखा खत्म”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *